रेल्वे स्टेशन पर आने-जाने वाले आमजनों के तापमान जांच हेतु कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास सतत् रूप से जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1968, आपदा प्रबंधन नियम 2005 के तहत रेल्वे स्टेशन पर आने-जाने वाले आमजनों की तापमान की जांच हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि रेल्वे स्टेशन से आने-जाने वाले आमजनों के तापमान की जांच थर्मल स्केनर द्वारा की जाकर उसका लेखा रखेगे एवं संलग्न प्रारूप में जानकारी संबंधित अधिकारी को प्रेषित करेंगे।
Tags
burhanpur