पंजीयन की आखरी तारिक 20 फरवरी, 15 दिनों में गेंहू चने की फसले कटने की स्तिथि में | Panjiyan ki akhri tarikh 20 february

पंजीयन की आखरी तारिक 20 फरवरी, 15 दिनों में गेंहू चने की फसले कटने की स्तिथि में

पंजीयन की आखरी तारिक 20 फरवरी, 15 दिनों में गेंहू चने की फसले कटने की स्तिथि में

खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - इस वर्ष रबी की फसले इन दिनों खेतो में लह लहरा रही है वही मौसम का भी भरपूर सहयोग रहा जिससे रबी की फसलों में गुणवत्ता के रूप में  भरपूर खेतो में दिखाई दे रही है जहाँ पर गेंहू की चमक व दाने की मोटाई के साथ साथ चना व डॉलर चना की भी जोरदार बंफर फसल तैयार खड़ी है आने वाले वाले 15 से 20 दिनों के अंदर यह रबी की फसले जिसमे गेंहू व चना मुख्य फसले है जिन्हें काटने की तैयारियां हो जाएगी। जबकि धार जिले में 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर गेंहू व चना 80 हजार हेक्टेयर में बोया है ओर अभी फाइनल आंकड़े आना बाकी है। वही समर्थन मूल्य गेहूं का पंजीयन शासन की ओर से 25 जनवरी से 20 फरवरी तक पंजीयन होना है वही खलघाट आदिम जाति सेवा सहकारिता समिति में पिछले वर्ष 400 किसानों का पंजीयन हुआ था इस वर्ष अभी तक मात्र गेंहू का 83 व चने का 45 किसानों ने पंजीयन करवाया है। वही यह पंजीयन करवाना अनिवार्य है इस पंजीयन मे आधार कार्ड समग्र आईडी पावति  व बैंक पासबुक पेन कार्ड आदि दस्तावेजों की जरूरत होती है लेकिन अभी तक क्षेत्र के किसानों ने पंजीयन बहुत कम करवाये है। वही मिली जानकारी में बताया कि पंजीयन मोबाइल के जरिये भी किया जा सकता है और यह सुविधा कियोस्क सेंटर एमपी ऑन लाइन पर भी पंजीयन किये जा रहे है।

Post a Comment

0 Comments