लोडिंग वाहन ने खड़ी बाइक को टक्कर मारी, दो की मौत, एक घायल
रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा): आलोट के जनपद कार्यालय के सामने रविवार रात करीब 8ः45 बजे लोडिंग वाहन ने खड़ी बाइक को टक्कर मारी, टक्कर में एक घायल तथा दो की मौत हो गई, उक्त युवक रतलाम जिले के ताल क्षेत्र के थे , घायल युवक को आलोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय दिलीप पुत्र रामलाल माली, 22 वर्षीय अरविंद उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश माली व 30 वर्षीय सोनू पुत्र बगदीराम माली तीनों निवासी खारोल मोहल्ला ताल प्रतिदिन आलोट में आकर हाथ ठेले पर सब्जी बेचने का कार्य करते हैं और शाम को वापस घर लौट जाते हैं। रविवार रात करीब आठ बजे अरविंद अकेला आगे निकल गया था और जनपद कार्यालय के पास खड़ा हुआ था। कुछ देर बाद सोनू व दिलीप बाइक पर सवार होकर ताल जा रहे थे। तभी रास्ते में अरविंद खड़ा दिखाई दिया। उन्होंने उसके पास जाकर बाइक रोकी और वे तीनों आपस में बात करने लगे। इसी बीच ताल की तरफ से आलोट जा रहे लोडिंग ऑटो एमपी-09/एलपी-2075 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद व सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। ताल तहसील के पटवारी रमेश सोलंकी, वरिष्ठ एडवोकेट लुकमान खां मेव तथा अन्य लोग, आलोट थाने के एसआइ शोभाराम अहिरवार व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल अरविंद व सोनू को अस्पताल भिजवाया, जहां अरविंद ने भी दम तोड़ दिया। एसआइ अहिरवार ने बताया कि ऑटो चालक भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है।