यूथ ऑफ सौसर एससोसियशन की मेगा जनरल नॉलेज कॉम्पिटीशन में 800 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा | Youth of sousar association ki mega general knowledge competition main 800 vidhyarthiyo ne di pariksha

यूथ ऑफ सौसर एससोसियशन की मेगा जनरल नॉलेज कॉम्पिटीशन में 800 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

यूथ ऑफ सौसर एससोसियशन की मेगा जनरल नॉलेज कॉम्पिटीशन में 800 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - विगत 3 वर्षों से सौसर तहसील के सामाजिक,स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे सामाजिक संगठन युथ ऑफ सौसर की चतुर्थ मेगा जनरल नॉलेज कंपटीशन में 800 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी यह परीक्षा हर वर्ष नवमि दसवीं 11वीं 12वीं और कॉलेज लेवल  में आयोजित की जाती है परीक्षा के इस आयोजन में टीम के सभी सक्रिय सदस्य ने हिस्सा लिया और इसमें निर्णय निरीक्षक के रूप में संजय जी राठी, देवेंद्र जी केदार, नरेंद्र जी राठी, पंकज जी विश्वकर्मा मैनेजर निर्मल उज्ज्वल बैंक चंद्रशेखर जयवार, प्राचार्य श्रीमती शैलजा बत्रा मैडम उत्कृष्ट विद्यालय सौसर श्री  मांगे सर सूर्यकीर्ति काले सर श्री संजय जी गौनेकर सर  दिनकर जी पातुरकर ,घनश्याम जी डेहरिया,सलीम सर उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के रुप में रिटायर्ड शिक्षक जानरावज़ी अकोटकर,अरुण गुरुजी ठाकरे सर और नीलेश जी गाडगे इनके उपस्थिति में बच्चों ने परीक्षा दी, हर वर्ष आयोजित परीक्षा में कंपटीशन की भावना से पेपर का मसौदा तैयार किया जाता है और इस कार्यक्रम में इसका पुरस्कार वितरण किसी राष्ट्रीय सेलिब्रिटी के हाथों जो पद्मभूषण या पद्म विभूषण से सम्मानित हो भारत सरकार से सम्मानित हो उनके हाथों दिया जाता है बच्चे हर वर्ष इस परीक्षा को लेकर अति उत्साहित रहते हैं यूथ ऑफ सौसर  इस संगठन को लेकर युवाओं में हमेशा जोश रहता है और नए वॉलिंटियर जुड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

इस वर्ष परीक्षा में नए वॉलिंटियर्स ने भी परीक्षा मैनजमेंट का अनुभव लिया जिसमे,किशोर भांगे, पंकज रंगारे,आशु सहारे,मोहनिश हिवरकर, दिनेश पाटिल,भीमराज बड़वाईक,तनुल सूर्यवंशी,मारोती गुरवे,मोहित बरापात्रे,रवि कोठे,राजेश बरापात्रे, नीरज,नागवंशी,साई सहारा कैटर्स से नीलेश गाडगे,वीरू लोनारे,दर्शन लोनारे,यश लोनारे, शिवानी बोड़खे,सेजल पगारे,विशाल बंसोड़ पुरवा कर्मवीर,मंथन उफाट,गौतम जाम्भोलकर, क्षितिज जम्बोलकर  इन्होंने परीक्षा को कैसे सफल बनाया जाय यह सीखने का प्रयास किया।

कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी यूथ ऑफ सौसर की महिला विंग प्रीति सोमकुवर राजकुमारी खंडाइतकर,वैशाली बिंजवाड मीनाक्षी रंगारे इनके हाथों सौपी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ अध्यक्ष योगेश सोमकुंवर जी ने की सचिव संतोषः सिंगन्दीपे जी ने बताया कि लगभग सौसर तहसील के सभी दूरदराज शालाओ से बच्चो ने भाग लिया कार्यक्रम का समापन उपाध्यक्ष गोपालजी कोठे ने आभार व्यक्त कर किया।

Post a Comment

0 Comments