सेवा सहकारी समिति सुरलाखापा के अंतर्गत खापा से 16 बोरी गेहूं चोरी | Seva sahkari samiti surlakhapa ke antargat khapa se 16 bori gehu chori

सेवा सहकारी समिति सुरलाखापा के अंतर्गत खापा से 16 बोरी गेहूं चोरी

सेवा सहकारी समिति सुरलाखापा के अंतर्गत खापा से 16 बोरी गेहूं चोरी

हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - एक तरफ सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी नियमित हड़ताल पर हैं तो वहीं अब सेवा सहकारी समितियों से गेहूं चोरी होने लगी है। ऐसा ही एक मामला सुरलाखापा सेवा सहकारी समिति से आया है जहां पर रविवार की रात्रि 7 लोगों ने मिलकर सोसायटी से लगभग 16 बोरी गेहूं चोरी कर वहां से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक चोरी करने वाले 7 व्यक्ति रविवार की रात चोरी कर छिंदी की ओर बोलेरो से तेज रफ्तार से भाग रहे थे। तभी छिंदी वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा नागरी से पीछा करते-करते छिंदी ग्राम में पकड़ा गया। तभी मौके से 7 में से 4 चोर भागने में कामयाब हुए तो वही 3 चोरों को डायल हंड्रेड की मदद से तामिया थाना ले जाया गया। वहीं चोरी की गई गेहूं कि बोरी और बोलेरो को थाना में जप्त किया गया। जानकारी के मुताबिक चार आरोपी चट्टी ग्राम तो तीन आरोपी सुरलाखापा के बताए गए हैं। जिनमें से तीन आरोपी जो सुरलाखापा निवासी बताए जा रहे हैं को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments