बौध्द परिचय सम्मेलन में आए 3 राज्यों से युवक-युवतीया
जीवनसाथी चुनने के लिए बेबाकी के साथ दिया परिचय
बौध्द युवक युवती परिचय सम्मेलन में आए 239 पंजीयन
बोरगंव (चेतन साहू) - नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में बुद्धिस्ट युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति के माध्यम से बौद्ध समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन किया गया है।
फिजूलखर्ची को रोकते हुए एक जोड़े का आदर्श बौध्द पद्धति से विवाह संपन्न किया। आयोजन में भारी संख्या में दूर दराज से बौद्ध समाज के लोगों युवक युवतियों ने पहुंचकर आयोजन को सफल बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत भगवान गौतम बुद्ध डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलित बुद्ध वंदना के साथ में प पु.भदत नागप्रकाश ने किया,
अतिथि के रुप में जगदीश दुफारे, श्रीमती सीमा गेडाम,डॉ गेडाम,आकाशवाणी कलाकार अशोक जंभुलकर,समिति अध्यक्ष राजू पगारे थे।
Tags
chhindwada