12 वी बार जांबाज सन्नी जाट ने किया रक्त दान
धरमपुरी (गौतम केवट) - समाज सेवा का दूसरा नाम सन्नी जाट ने धरमपुरी-खलघाट बायपास पर सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगो की जान बचा चुके है । सन्नी जाट किसी भी कार्य के लिए तैयार रहते है और आज फिर रक्त दान किया । धरमपुरी तहसील के छोटे से गाँव धानी तहसील धरमपुरी के रहने वाले सन्नी जाट ने आज इमरजेंसी में 12 वी बार रक्तदान किया है। सन्नी जाट समाज सेवाओ के कार्य मे भी पीछे नही रहते है, इन्होंने लॉक डाउन के दौरान भी कई लोगो की सेवाएं कर उनकी सहायता की है । वह किसी भी स्थान पर हो जानकारी मिलते वहां पहुँच ही जाते है और राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटना में भी कई लोगो को हॉस्पिटल पहुँचा कर उनकी जान बचाई है।
Tags
dhar-nimad