वन परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर पटले की बड़ी कार्रवाई सागौन के लट्ठे जप्त
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - मंगलवार रात्रि मुखबिर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र पूर्व हर्रई का स्टाफ गस्ती में था मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की एक वाहन में सागौन वनोपज का अवैध परिवहन किया जा रहा है। लगभग दस बजे रात्रि में एक वाहन पिकअप क्रमांक एम पी 20 एल बी 2685 नरसिंहपुर कि ओर जाते हुए दिखाई दी।जिसका पीछा किया गया रोकने पर तलाशी लेने पर उसमे सागौन वनोपज मिली जिसके कुछ भी वैध कागजात मौके पर नहीं थे नापतौल करने पर कुल 0.340 घनमीटर पाई गई। वनोपज व वाहन को जप्त किया गया और साथ में एक आरोपी वाहन चालक ओर वाहन मालिक कृष्ण कुमार मेहरा पिता मथुरा प्रसाद उम्र २३ वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया पोस्ट बड़याखेडा जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया । प्रकरण कि विवेचना में गिरवर पिता परमलाल निवासी गोटेगांव सुरेन्द्र पिता सेवा राम निवासी नरसिंहपुर भी आरोपी बनाए गए। वनोपज का मूल्य लगभग 18हजार रूपये हैं।
परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर पटले ने बताया कि इस पूर्ण कार्यवाही में उनके साथ वी एस मिश्रा परिक्षेत्र सहायक कुंडाली, अनिल खोबरिया , चंदन सेन, दीपक घोशी , विनायक अमरोडिया (सभी वन रक्षक) का विशेष योगदान रहा।