एक शाम - देश के नाम, कवि सम्मेलन 11 फरवरी को | Ek shaam desh ke naam kavi sammelan 11 february ko

एक शाम - देश के नाम, कवि सम्मेलन 11 फरवरी को

एक शाम - देश के नाम, कवि सम्मेलन 11 फरवरी को

मनावर (पवन प्रजापत) - अखिल भारतीय साहित्य परिषद मनावर द्वारा एक शाम देश के नाम थीम पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हॉल में गुरुवार रात्रि 8 बजे से किया जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि त्रिपुरारि लाल शर्मा मालवा प्रातांध्यक्ष, विशेष अतिथि ब्रह्मकुमारी सुंदरी दीदी और कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शरद जोशी 'शलभ' करेंगे । आमंत्रित कवियों में विनोद गुर्जर गीतकार महू, भगवानदास तरंग हास्य महू, रुपेश राठौड़ वीर रस धार, विरेन्द्र दंसौधी वीर खरगोन, कान्ताप्रसाद कमल गीतकार खरगोन,दीपक पटवा 'दिव्य' गजलकार मनावर, दीपिका व्यास मनावर काव्य पाठ करेंगे । संचालन राम शर्मा परिंदा मनावर करेंगे । महामंत्री विश्वदीप मिश्र ने बताया कि परिषद के राजा पाठक, मुकेश मेहता, कुलदीप पंड्या,क्षितीज पाटीदार आदि अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post