कृषि में 10 हजार पीडब्लूडी में 4000 करोड़ रुपए बढ़ेगा बजट | Krishi main das hazar PWd main 4000 crore rupye badega bajat

कृषि में 10 हजार पीडब्लूडी में 4000 करोड़ रुपए बढ़ेगा बजट

कर्मचारियों को डीए और पेंशनर को मिलेगा महंगाई राहत का तोहफा 

उमा भारती से मिले शिवराज सिंह चौहान शराबबंदी से लेकर सियासी मुद्दों पर बात

कृषि में  दस हजार पी डब्लू डी में 4000 करोड़ रुपए बढ़ेगा बजट

भोपाल (संतोष जैन) - राज्य के बजट को लेकर माथापच्ची कर रही सरकार की तैयारी अब लगभग पूरी हो गई है पिछली बार की तुलना में इस बार बजट के आकार में बढ़ोतरी करने के साथ ही कृषि सेक्टर स्वास्थ्य सेक्टर के बजट में इजाफा होने की उम्मीद है कृषि में 10 हजार करोड़ और पीडब्ल्यूडी के बजट में 4000 करोड का इजाफा होने की संभावना है पीडब्ल्यूडी के बजट में राज्य की सड़कें और पुल पुलिया का निर्माण सरकारी भवनों का निर्माण और कृषि बजट में इजाफा होने की स्थिति में सुधार होगा 

उमा भारती से मिले शिवराज सिंह चौहान

शराबबंदी से लेकर सियासी मुद्दों पर गुफ्तगू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम उमा भारती से मुलाकात की शिवराज सिंह चौहान उमा भारती से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे यहां करीब 15 मिनट तक शराबबंदी और दमोह चुनाव सहित अन्य सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई दरअसल उमा भारती ने 8 मार्च से  नशाबंदी पर जागरूकता के लिए अभियान चलाने का ऐलान किया है इसे लेकर यह मुलाकात मानी जा रही है क्योंकि सरकार सीधे तौर पर फिलहाल शराबबंदी पर सहमत नहीं है सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद इस मामले में जागरूकता की जरूरत बता चुके हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती को शराबबंदी नशाबंदी पर सरकार के प्रयासों की जानकारी भी दी

Post a Comment

Previous Post Next Post