सीधी बस हादसे के बाद अलर्ट मोड पर आरटीओ संतोष पाल, आईएसबीटी में चलाया चेकिंग अभियान | Sidhi bus hadse ke bad alert mode pr RTO santosh pal

सीधी बस हादसे के बाद अलर्ट मोड पर आरटीओ संतोष पाल, आईएसबीटी में चलाया चेकिंग अभियान 

बेखौफ बिना परमिट और ओवरलोड चल रही है बसें जांच में भी खानापूर्ति

जांच के बाद रवाना हुई बसें, ऑपरेटर की होगी बैठक

सीधी बस हादसे के बाद अलर्ट मोड पर आरटीओ संतोष पाल, आईएसबीटी में चलाया चेकिंग अभियान

जबलपुर (संतोष जैन) - सीधी बस हादसे के बाद शहर में  आरटीओ की टीम ने आईएसबीटी में जांच अभियान चलाया एक बस के दस्तावेज जांचे गए तो बस का परमिट उस समय का नहीं था यात्रियों को उतरवाकर उनका किराया वापस कराया गया और बस को जप्त कर लिया गया इसके अलावा 50 से अधिक बसों की जांच की कई आरटीओ संतोष पाल ने जांच के दौरान बस mp30 पी 0260 को रोका गया उसकी जांच की तो क्षमता से 12 यात्री अधिक सवार मिले जिसके बाद बस का परमिट चेक किया गया तो वह उस समय का नहीं था जिस पर बस को बिना परमिट करार देकर जप्त कर लिया गया वहीं एक बस और ओवरलोड मिली जिसे जप्त कर लिया गया जांच के बाद रवाना हुई बसें आरटीओ की एक टीम का पॉइंट लगाया गया इस दौरान टीम के सदस्यों ने आईएसबीटी से रवाना हुई प्रत्येक बस की जांच की शाम तक कुल 48 बसों की जांच की गई इस दौरान कंडक्टर को हिदायत दी गई कि वे रास्ते में क्षमता से अधिक सवारी ना बिठाएं 

आपरेटरो की होगी बैठक

आरटीओ संतोष पाल के मुताबिक आईएसबीटी बस ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और बस ऑपरेटर की एक बैठक आयोजित की जाएगी इसमें सभी को हिदायत दी जाएगी की बसों में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाए ट्रैफिक नियमों का पालन करें

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News