विश्वकर्मा को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि | Vishvakarma ko di ashrupurn shraddhanjali

विश्वकर्मा को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

विश्वकर्मा को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

बिछुआ/छिंदवाड़ा (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिछुआ में लिपिक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय रामदयाल विश्वकर्मा का बीमारी के चलते कल देर रात्रि में उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में निधन हो गया जिसके सूचना मिलते ही  बिछुआ के सारे लोग स्तंभ रह गए अपनी मधुर भाषा के चलते किसानों व क्षेत्रीय लोगो में चर्चित  रहे वह काका के नाम से प्रख्यात रहे उनकी  मृत आत्मा की शांति को  व परिवार को इस भारी पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा बिछुआ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के समस्त अधिकारी कर्मचारी वह इष्ट मित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें आंसू पूर्ण श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि देने वालों में के पी रावत, कैलाश शर्मा, स्नेहा, विवेक ताम्रकार, सुनील मालवीय शाखा प्रबंधक ,मारुतिराव खरपूसे ,गोपीचंद गाकरे , मधु चोधरी, देवेंद्र बोबडे, राजाराम चौरसिया ,खुशाल कालोकर, ज्ञानदेव चौपडे ,संजय भुसारी, साहेबराव पवार, अशोक उसरेठे, समिति सदस्य के वरिष्ठ पत्रकार शिवराज माडेकर, हेमराज माडेकर  , श्रावण कामडे, नितीन गड़वे, गोपाल लोहितकर, गुलाब मानमोडे, राजू डेहरिया, गुलाब चोपड़ा, विनोद आठनेरिया, नितेश चौधरी ,मकबूल खान, रामदास देशमुख, मिलन सोनी वह उनके चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post