कोविड-19 वैक्सीन के सभी टीके सुरक्षित एवं प्रभावी है, जिले में अबतक 186 स्वास्थ कर्मियों को टिके लग चुके हैं | Covid 19 vaccine ke sabhi tike surakshit evam prabhavi hai

कोविड-19 वैक्सीन के सभी टीके सुरक्षित एवं प्रभावी है, जिले में अबतक 186 स्वास्थ कर्मियों को टिके लग चुके हैं

कोविड-19 वैक्सीन के सभी टीके सुरक्षित एवं प्रभावी है, जिले में अबतक 186 स्वास्थ कर्मियों को टिके लग चुके हैं

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - भारत सरकार की शासन गाईडलाईन अनुसार सीरम इंस्टीटयूट की कोविशील्ड एवं भारत बायोटेक की को वैक्सीन दोनो ही वैक्सीन सुरक्षित एवं असरकारी एवं हानि रहित है, साथ ही यह टीके प्रथम चरण में स्वास्थ्य-कर्मियों को दिये जा रहे है। तत्पश्चात फ्रंट-लाईन वर्कर्स एवं 50 वर्ष सें अधिक आयु के हाई-रिस्क लोगों को दिये जायेंगे। 

उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि विश्व में अभी तक लगभग 4 करोड़ लोगो को सफलतापूर्वक वैक्सीन दी जा चुकी है। भारत में दिनांक 19 जनवरी, 2021 तक शाम 6 बजे तक लगभग 6.31 लाख लोग लाभान्वित हो चुके है एवं प्रदश में लगभग 18000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लग चुके है। जिले में 20 जनवरी 2021 तक 186 स्वास्थ्य कर्मियो को टीके लग चुके है। कही भी किसी भी स्तर पर गंभीर प्रतिक्रियायें टीकों से नही हुई है। जिले में किसी कर्मचारी या चिकित्सक को कोई भी साईड इफेक्ट नही देखने को मिला फिर भी सामान्य प्रतिक्रियाऐं लाजमी है, जो 24 से 48 घंटे में स्वमेव ठीक हो जाती है। 

कोरोना से बचाव के लिए टीका एक महत्वपूर्ण साधन है, जो सुरक्षा कवच देकर महामारी का अंत करने में सहायक है। हम सभी संकल्पित होकर स्वयं एवं दूसरो को प्रेरित कर अपनी बारी आने पर सभी काम छोडकर टीका अवश्य लगवायें।

Post a Comment

0 Comments