विधायक श्री शाह के नेतृत्व मै किसानों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाडा विधान सभा के अंर्तगत विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कहा किसानों आदिवासियों के हितों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा ,राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय को दिया गया ।भाजपा कर रही किसानों पर अत्याचार कमलेश शाह ।
आज हर्रई राज महल प्रांगण में विशाल आंदोलन कांग्रेस ने किसान हित के लिए किया गया कांग्रेस ने आरोप लगाया वर्तमान में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार जो किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है, बिजली के दामों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है एवं पर्याप्त मात्रा में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। इन सब समस्या को लेकर आज अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के नेतृत्व में विशाल आंदोलन राजमहल प्रांगण हर्रई में किया गया अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा श्री शाह ने कहा हर्रई ब्लॉक का किसान आदिवासी बहुल क्षेत्र का किसान है श्री शाह ने कहा आज मध्यप्रदेश में किसानों की स्तिथि बहुत ख़राब है,किसानों को उनकी फसल के सही दाम नही मिल रहे है,बिजली की बहुत अधिक समस्या बनी हुई है,श्री शाह ने कहा के आने वाले समय मे यदि मध्यप्रदेश की सरकार नही समझती और किसानों के हित मे काम नही करती है तो ओर बडा आंदोलन होगा, श्री शाह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि माननीय कमलनाथ जी की सरकार में जो भी काम मेरी विधानसभा में स्वीकृत हुए थे वह पूरी तरीके से भाजपा शासन ने बंद करवा दिए हैं ,चाहे हर्रई में अस्पताल की बात हो चाहे तलाव डैम बंधान की बात हो कोई भी कार्य अमरवाड़ा विधानसभा हर्रई विकास खंड में नहीं चल रहा है जिससे विधानसभा के विकास में देरी होगी अमरवाड़ा विधायक श्री शाह ने आज भरे मंच से अधिकारियों को भी चेताया श्री शाह ने कहा हमारा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है हमारा आदिवासी बहुत शांतिप्रिय है।
अधिकारी कर्मचारी हमारे आदिवासी समुदाय के साथ दुर्व्यवहार करते हैं श्री शाह ने कहा यदि अधिकारी और कर्मचारी ऐसा दुर्व्यवहार हमारे आदिवासी क्षेत्र की जनता के साथ करेंगे तो आने वाले समय मे ,मैं और मेरी विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी मेरे विधानसभा क्षेत्र में यदि आदिवासियों का शोषण अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा तो मैं खुद उनके लिए उनकी लड़ाई लडूंगा सभा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया ने भी संबोधित किया सीताराम डेहरिया ने भाजपा शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है मक्का के दामों की स्थिति आज स्पष्ट करती है कि कमलनाथ जी की सरकार में जो मक्का ₹2000 बिकती थी आज वह ₹1000 आधे दामों पर आ गई है बिजली किसानों को मिल नहीं पा रही है और किसानों के बिल भरपूर मात्रा में आ रहे हैं जनसभा को हर्रई ब्लॉक के सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम साहू विधानसभा प्रभरी युवक कांग्रेस एजाज खान ने भी संबोधित किया सभी कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए किसान विरोधी सरकार बताया सभी कांग्रेस के नेताओं ने कहा कांग्रेस की 15 महीने की कमलनाथ जी की सरकार में जो काम स्वीकृत हुए थे वह पूर्णता भाजपा सरकार में बंद करा दिए गए हैं भेदभाव की राजनीति भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही है आज के ज्ञापन आंदोलन कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के साथ उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम साहू विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा सेवादल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर युवक कांग्रेस विधानसभा प्रभारी एजाज खान क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष फुलभन शाह वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक पांडे महेंद्र राठौरिया प्रियंक शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर नामदेव वरिष्ठ कांग्रेसी रेवती प्रसाद शुक्ला रमेश साहू विनोद चौरसिया अशोक ठाकुर रामकृपाल डेहरिया गणेश राय केसरी सराठे राधे कहार, सुनील नेमा सोनू बकलवार हरिओम नेमा
मोनू रजक सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण व किसान बंधु उपस्थित हुए ।