विदाई एंव स्वागत समारोह का आयोजन किया
रतलाम/जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - नगर पालिका जावरा मे नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति नीता जैन के पदभार ग्रहण करने एंव पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी डाॅ के.एस. सगर का नगर परिषद धामनोद मे स्थानान्तरण होने से विदाई एंव स्वागत समारोह का आयोजन नवीन परिषद हाॅल मे निकाय के अधिकारीयो एंव कर्मचारीयो द्वारा किया गया । जिसमे कार्यक्रम का संचालन पुखराज बिडवान एंव आभार व्यक्त प्रदीप खरे द्वारा किया गया ।
Tags
ratlam