श्री अंकित जगदीश जी शर्मा परिवार द्वारा 21 हज़ार का चेक श्री राम मंदिर निर्माण समिति को सौपा
टांडा/धार (यश राठौड़) - श्री राम मंदिर निधि अभियान के अंतर्गत आज टांडा नगर में श्री अंकित जगदीश जी शर्मा परिवार टांडा के द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण में स्वप्रेरणा से ₹21000 का चेक श्री राम मंदिर निर्माण समिति को सौंपा श्री अंकित जी के द्वारा यह राशि स्वप्रेरणा से प्रभु श्री राम के मंदिर में उस गिलहरी की भांति अपना योगदान दिया जिसके कण कण लाई हुई रेत से राम सेतु पुल का निर्माण हुआ एवं उनके द्वारा यह समर्पण किसी भी प्रकार के प्रचार से दूर होकर स्वप्रेरणा से किया गया।
Tags
dhar-nimad