जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री डाड ने आवेदनो का निराकरण किया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आवेदनो पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी किए। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने भी जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया, इस दौरान 32 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में डोसीगांव निवासी श्री नारायणसिंह पिता श्री जगदीशसिंह चौहान ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी को कामथेन सिक्युरिटी सर्विसेस के सुपरवाईजर्स ने मंगलमूर्ति कालोनी की सुरक्षा हेतु 1 मार्च 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक प्रतिदिन 12 घंटे के हिसाब से 8120 रुपए प्रतिमाह की दर पर रखा था तथा 1120 रुपए पी.एफ जमा करने की बात हुई थी। जब प्रार्थी द्वारा सुपवाईजर्स से पी.एफ राशि की बात की गई तो उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया। कृपया पीएफ की राशि दिलवाई जाए। आवेदन पर विचार करते हुए श्रम पदाधिकारी को निराकरण हेतु प्रकरण प्रेषित किया गया। ग्राम ईटावाकला निवासी छगनलाल ने आवेदन में बताया कि उसके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण किया गया लेकिन आज दिनांक तक उसे शौचालय निर्माण की आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है। सीईओ जिला पंचायत को प्रकरण निराकरण हेतु भेजा गया है।
भाटी वार्ड नामली निवासी श्यामलाल पिता कृष्णचन्द्र भाटी ने अपने आवेदन में शिकायत दर्ज कराई कि पैलेस रोड नामली में आवेदक की कृषि भूमि है, जिसका पडौसी द्वारा सौदा कर दिया गया है तथा आज तक नपती भी नहीं की गई है। उक्त स्थान पर बिना मापदण्ड के अवैध कालोनी विकसित की जा रही है, तथा रोड बनाया जा रहा है। प्रार्थी ने आवेदन में कहा कि जब तक उक्त जमीन की नपती नहीं की जाती तब तक अवैध रुप से काटी जा रही कालोनी में चल रहे कार्य को तत्काल रोका जाए। प्रकरण तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को निराकरण हेतु भेजा गया है। ग्राम पंचायत कोलपुरा तहसील सैलाना के निवासियों ने आवेदन दिया कि पिछले वर्ष ग्रामीण सडक योजना अन्तर्गत ग्राम पालवा में कातिलाल पिता पूंजा के घर से रामचन्द्र पिता तोल्या के घर तक आरसीसी रोड मंजूर किया गया था तथा माह जुलाई 2020 में गिट्टी एवं रेत डालकर निर्माण कार्य भी चालू कर दिया गया था, परन्तु सरपंच एवं सचिव की उदासीनता के चलते कार्य बंद पडा है, तत्काल कार्य आरम्भ करवाया जाए। सीईओ जिला पंचायत को प्रकरण निराकरण हेतु प्रेषित किया गया है।
ग्राम पंचायत करमदी निवासी रामगोपाल लोहार ने आवेदन मे बताया कि प्रार्थी के पडौसी ने घर के अंदर सैफ्टी टैंक बना रखा है, जिसका गंदा पानी दीवार पास होने के कारण प्रार्थी के घर में घुस रहा है। कई बार निवेदन करने के बाद भी पडौसी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है और लडाई-झगडा करने पर आमादा हो जाता है, समस्या से निजात दिलवाई जाए। प्रकरण निराकरण हेतु सीईओ जिला पंचायत को भेजा गया है। हसनपालिया निवासी राधाबाई पति राधेश्याम जाट ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की ग्राम हसनपालिया मे स्थित भूमि की करीब 30 फीट जगह 8 लेन रोड निर्माण में चली गई है जिसका मुआवजा भी प्रार्थी को प्राप्त नहीं हुआ है, कृपया उसे मुआवजा दिलवाने की कृपा करें। प्रकरण निराकररण हेतु एसडीएम जावरा को भेजा गया है।