थाना परिसर में महिला जागरूकता अभियान सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशन पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आज सोमवार दोपहर 1:30 बजे वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए से महिला सुरक्षा के लिए सम्मान अभियान का आयोजन हुआ इसी क्रम में आज हर्रई थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया कार्यक्रम में नगर निरीक्षक कौशल सूर्या एवं हर्रई तहसीलदार शंकर मरावी जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ साथ में हर्रई नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं नगर की मातृशक्ति महिला संगठन एनआरएल कार्यकर्ता पत्रकार बंधु सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हर्रई थाना प्रभारी द्वारा कहाँ गया की महिला और बच्चो के सम्मान के लिए लोगो को आगे आकर पुलिस का सहयोग करना होगा ताकि पुलिस महिलाओं को पूर्णतः सुरक्षा का वातावरण दे सके प्रत्येक व्यक्ति एवं महिलाओं को जागरूक होना अति आवश्यक है जिससे महिला उत्पीड़न पर पूर्णता अंकुश लग सके इसी क्रम में हर्रई तहसीलदार शंकर मरावी द्वारा भी कहा गया कि महिला जागरूकता अभियान के अंतर्गत समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को आगे आकर इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए जिससे समाज में होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी महिला जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शक्ति सुरक्षा को लेकर नगर के वरिष्ठ नागरिक और नारी शक्ति ने सुरक्षा हेतु शपथ ग्रहण की।