राम जन्मभूमि निधि संग्रह के अंतर्गत महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा
टांडा/धार (यश राठौड़) - राम जन्मभूमि निधि संग्रहण के अंतर्गत टांडा में महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा खेड़ापति हनुमान मंदिर से बैंडबाजे के साथ प्रारंभ हुई जो नगर में भ्रमण करते हुए नरसिंह मंदिर पहुंची जहां भगवान श्री राम की आरति उतारी गई। शोभा यात्रा के दौरान महिलाए नाचते एवं रामधून का जाप करते हुए चल रही थी। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह फूलवर्षा से स्वागत किया गया।
Tags
dhar-nimad