निरतंर 3 वर्षो से बिजलीं कनेक्शन के लिए भटक रही 90 साल की बूजुर्ग महिला | Nirantar 3 varsho se bijli connection ke liye bhatak rhi 90 saal ki burjurg

निरतंर 3 वर्षो से बिजलीं कनेक्शन के लिए भटक रही 90 साल की बूजुर्ग महिला

पांढुरना कृषि उपज मंडी के सामने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठी बुजुर्ग महिला

निरतंर 3 वर्षो से बिजलीं कनेक्शन के लिए भटक रही 90 साल की बूजुर्ग महिला

पांढुरना (गौरव कोल्हे) - छिन्दवाडा जिले के पांढुरना तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम सिवनी के एक परिवार को बिजली कनेक्शन के लिए लगभग तीन साल हो गये परन्तु अब तक उन्हे स्थायी बिजली कनेक्शन  नही दिया गया | जिससे बिजली विभाग के चक्कर काटकर तंग आयी 90 साल की बुजुर्ग महिला अपने परिवार के साथ पांढुरना कृषि उपज मंडी के गेट के सामने भुक हडताड़ पर बैठ गयी |

जहां पीड़ित गणेश किनकर का कहना है कि बिजलीं विभाग के अधिकारी द्वारा पुराना बकाया राशि बिजलीं बिल जमा करने को कहा गया था. जिस पर उन्होंने चंदा लेकर पैसे जमा भी किए लेकिन अधिकारी बिजलीं कनेक्शन देने से मुकर गए और उससे अधिक राशि की मांग करने लगे |

गरीब परिवार को बिजलीं का नया कनेक्शन देने के लिए पांढुर्णा SDM मेघा शर्मा ने बिजलीं विभाग के अधिकारियों को नया कनेक्शन देने के निर्देश दिए, लेकिन SDM के आदेश का आज तक पालन नहीं हुआ ।

Post a Comment

0 Comments