श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में पूर्व एसडीएम श्री विजय राय को दी विदाई
राजगढ़/धार (संतोष जैन) - पूर्व एसडीएम श्री विजय राय ने जिन मंदिर, गुरु समाधि मंदिर के दर्शन वंदन किये व तीर्थ पर विराजित वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. से आशीर्वाद लिया ।
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ एवं तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता ने सरदापुर के पूर्व एसडीएम श्री विजय राय को बहुमान कर विदाई दी । इस अवसर पर तहसीलदार श्री प्रेमनारायण परमार, नायब तहसीलदार श्री प्रकाश परिहार, नायब तहसीलदार शिखा सोनी, नायब तहसीलदार हेमलता डिन्डोर उपस्थित थे ।
Tags
dhar-nimad