श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आचार्यश्री ने हेपेटाईटिस बी और सी के पाजिटिव मरीजों को डायलेसिस की दी सौगात
राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा संचालित श्री गुरु राजेन्द्र जैन चिकित्सालय में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने केलेंडर वर्ष 2021 के प्रथम दिन शुक्रवार को हेपेटाईटिस बी और सी के मरीजों को डायलेसिस करवाने की सुविधा प्रारम्भ करने का निर्देश प्रदान किया है ।
हेपेटाईटिस बी और सी बीमारी से पीड़ित मरीजों को डायलेसिस के लिये बहुत परेशान होना पड़ता था । मरीजों की दिक्कतो को ध्यान में रखते हुये आचार्यश्री ने यह सौगात मरीजों को प्रदान की है ।
Tags
dhar-nimad