आदिवासी गायक कलाकारों एवं जयस प्रभारी द्वारा कम्बल वितरित किये | Adivasi gayak kalakaro evam jays prabhari dvara kambal vitrit kiye

आदिवासी गायक कलाकारों एवं जयस प्रभारी द्वारा कम्बल वितरित किये 

आदिवासी गायक कलाकारों एवं जयस प्रभारी द्वारा कम्बल वितरित किये

मनावर (पवन प्रजापत) - आज आदिवासी क्षेत्र के गायक कलाकार सोहन बघेल एवं टिमली डांसर विकास जमरा एवं पवन बघेल द्वारा मनावर तहसील जयस प्रभारी श्री सुनील चौहान के नेतृत्व मे ग्राम सिंघाना, बालीपुर, गुलाटी, कालाभाटा, एवं मनावर शहर मे नये वर्ष के उपलक्ष मे गरीब, बुजुर्ग, असाहय, एवं विकलांगो को ठण्ड के मौसम को देखते हुए कम्बल वितरित किये !साथ ही गायक कलाकार सोहन बघेल को जयस प्रभारी सुनील चौहान द्वारा क्षेत्र मे अच्छे  कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया !गायक कलाकारों एवं जयस प्रभारी के इस कार्य से मनावर नगर एवं ग्रामीण जानता द्वारा काफी सराहना की गई !उक्त कार्य जयस प्रभारी की टीम एवं सोहन बघेल के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए ।

आदिवासी गायक कलाकारों एवं जयस प्रभारी द्वारा कम्बल वितरित किये


Post a Comment

Previous Post Next Post