शिव सिटी, पूलक सिटी एवं सिलीकान सिटी कॉलोनियों के रहवासीगण द्वारा जनसुनवाई में दर्ज कराई शिकायत
इंदौर (राहुल सुखानी) - इंदौर नगर पालिका निगम के झोन क्रमांक 14 ,वार्ड क्रमांक 79 के अधीन कॉलोनियों के रहवासीगण द्वारा नर्मदा परियोजना के अधीन अमृत योजना के तहत नर्मदा पेयजल का वितरण किया जाना है किंतु रहवासी गण द्वारा उपरोक्त वर्णित योजना में सहायक यंत्री झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 79 पर कार्य में लोभ एवं दुर्व्यवहार का आक्षेप लगाते हुए निगम की जनसुनवाई में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया | उक्त शिकायत में पुरानी क्षतिग्रस्त पी.वी.सी.पाइपलाइन को बदलते हुए लार्सन एंड टर्बो कंपनी की उच्च क्वालिटी की एचडीपीई पाइपलाइन डालने की मांग की गई| रहवासीगण द्वारा उपरोक्त वर्णित शिकायत का वाचन श्रीमान अपर आयुक्त महोदय के समक्ष किया गया | श्रीमान अपर आयुक्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया |
Tags
indore