एड. स्व. अंकित शर्मा के सुसाइट मामले मे न्यायिक जांच एवं आरोपी आशी जैन की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा एस.पी. को ज्ञापन सोपा | Advocate Swargiy ankit sharma ke sucide mamle main nyayik janch evam aropi ashi jain

एड. स्व. अंकित शर्मा के सुसाइट मामले मे न्यायिक जांच एवं आरोपी आशी जैन की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा एस.पी. को ज्ञापन सोपा

एड. स्व. अंकित शर्मा के सुसाइट मामले मे न्यायिक जांच एवं आरोपी आशी जैन की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा एस.पी. को ज्ञापन सोपा

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) -  धार के युवा  अभिभाषक अंकित शर्मा के सुसाइट मामले में दोषी न्यायालय की महीला कर्मचारी आशी जैन को तत्काल गिरफ्तार करने तथा. घटना की  न्यायिक   जाँच की मांग को लेकर  आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर  ब्राह्मण समाज के .सैकड़ों सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को  ज्ञापन सौंपा | सर्व ब्राम्हण समाज के जिला संयोजक डॉक्टर अशोक शास्त्री ने घटना की विस्तृत जानकारी  देते हुए बताया.कि यदि पुलिस अपराधी युवती आशी जैन की कॉल डिटेल खंगाल ले तो कई चोकाने वाले तथ्य जनता के सामने आ जायेंगे | यदि युवती बाहर स्वच्छंद  घुमती रही तो समाज के लिए  वह बड़ा घातक हो सकता है अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए वह कहीं भी किसी भी युवको को अपना शिकार बना सकती है   |                  

एड. स्व. अंकित शर्मा के सुसाइट मामले मे न्यायिक जांच एवं आरोपी आशी जैन की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा एस.पी. को ज्ञापन सोपा

ज्ञापन का वाचन  प्रवीण शर्मा एडवोकेट ने किया  | सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष  धर्मेंद्र जोशी ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह  को  ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन का वाचन प्रवीण शर्मा ने किया । इस अवसर पर सर्व ब्राम्हण समाज के सर्वश्री आनंदीलाल व्यास , अश्विन जोशी, गोटु शुक्ला, प्रवीण शर्मा , सुरेश तिवारी, कमलेश मिश्रा , प्रेम रावल , राघवेन्द्र शर्मा, प्रफुल्ल पलसीकर , अभिनव त्रिवेदी , अशोक व्यास, पंकज तिवारी, महेश तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा , अजय शर्मा, गौरव दुबै , अजय शुक्ला, अजय शर्मा, शरद पुरोहित , आदि विप्र उपस्थित थे | 

Post a Comment

0 Comments