जिले में प्रतिबंधित चाइनाडौर बैचने वाले पर सख्त कार्यवाही | Jile main pratibandhit china dor bechne wale pr sakht karyawahi

जिले में प्रतिबंधित चाइनाडौर बैचने वाले पर सख्त कार्यवाही

साइबर सैल एवं थाना खाराकुऑ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही 

आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर किया गिरफ्तार

जिले में प्रतिबंधित चाइनाडौर बैचने वाले पर सख्त कार्यवाही

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *अमरेन्द्र सिंह* तथा नगर पुलिस अधीक्षक महांकाल *श्री रविन्द्र वर्मा*  के मार्गदर्शन में अवैधानिक कार्यो में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये-

 दिनाक 04.01.2021 को दोराने सर्कल भ्रमण मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, की एक व्यक्ति फव्वारा चौक में प्रतिबंधित चाइनाडोर बेंच रहा है, इस सूचना पर तत्काल खाराकुऑ पुलिस बल तथा साइबर सैल टीम संयुक्त रुप से मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे । जहॉ एक व्यक्ति धागा बेचते मिला । धागा चेक करने पर चाइनीज धागा होना पाया गया, बाद दुकान की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान गत्ते के 08 बड़े कार्टूनों में रंगबिरंगे बड़े व मध्यम साईज के कुल नग 498 चायनीज डोर के मांजे तथा एक बड़े कार्टून में 135 पैकेट में कुल नग 1620 छोटी रिल, जिन पर अग्रेजी में DRAGON लिखा है, सभी प्रकार के मांजे कुल 2118 नग चायनीज डोर के मांजे किमती लगभग 2,00,000/- रुपये मिले।

जिले में प्रतिबंधित चाइनाडौर बैचने वाले पर सख्त कार्यवाही

           *माननीय जिलाधीश महोदय जिला उज्जैन ने दिनांक 09.12.2020 को आदेश* क्रमांक 8985/ रीडर/ एडीएम/ 2020 दिनाक 09.12.2020 के तहत चायनीज डोर को प्रतिबंधित किया गया है । आरोपी का कृत्य धारा 188 भादवि के तहत पाया जाने से मौके पर उपस्थित पचानों के समक्ष प्रतिबंधित चायनीज डोर मांजो को विधिवत जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्र. 05/2021 दर्ज कर विवचेना में लिया गया ।

 *सराहनिय भूमिका* :-

नगर पुलिस अधिक्षक श्रीमान श्री रविन्द्र वर्मा , थाना प्रभारी खाराकुऑ श्रीमान जितेन्द्र भास्कर, उनि करम खोबाल, साइबर सैल प्रभारी उप  निरीक्षक श्री विक्रम चौहान मय संपूर्ण साइबर टीम, आर. सतिश, आर. राहुल पंवार की सराहनिय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News