श्री जोशी, श्री झालानी, श्री चौटाला मनोनीत
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - उपभोक्ताओं के हितों के साथ ही जनसमस्याओं के निराकरण की दृष्टि से गठित उपभोक्ता समस्या जनकल्याण समिति के अध्यक्ष युसुफ अली बोहरा ने बताया कि समिति का व्यापक गठन किया जा रहा ताकि संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य किया जा सके।
श्री बोहरा ने बताया कि शासन द्वारा पंजीकृत इस संगठन ने एक एन.जी.ओ.के रुप में कार्य करना भी शुरु कर दिया है।संस्था के मार्गदर्शन एंव परामर्शदाता के रुप में रतलाम के वरिष्ठ पत्रकार शरदजोशी, समाजसेवी अनिल झालानी, तथा जिला सहकारी बैक के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैंन चौटाला को शामिल किया गया है।
श्री बोहरा ने बताया कि समिति में अनुभवी समाजसेवियों को जोड़ा जा रहा है।ताकि संस्था अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर सकें। समिति द्वारा श्री जोशी. श्री झालानी. श्री चौटाला का स्वागत किया इस अवसर पर समिति के प्रदेश सचिव शैलेश गौड़. वरिष्ठ पत्रकार पारस छाजेड़ उपस्थित थे