पांढुरना मे हम फाउण्डेशन द्वारा नि:शुल्क नेत्र जॉच शिविर का किया आयोजन
डॉक्टरो द्वारा बुजूर्गो को दी गई सलाह
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - शुक्रवार को पांढुरना के "हम फाउण्डेशन" द्वारा नगर पालिका के इंदिरा भवन मे आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर मे बुजूर्गो ने अधिक संख्या मे भाग लिया । यह शिविर सुबह से लेकर शाम तक चला | जिसका शुभारंभ नपा अध्यक्ष प्रविण पालिवाल एवं हम फाउण्डेशन के सदस्यो द्वारा किया गया। वही श्री स्वामी विवेकानंद की फोटो पर मल्यार्पण कर दिप प्रजवलित कर शिविर की कड़ी को आगे बड़ाया गया। जिसमे बुजूर्गो के आँखो की निःशुल्क जाँच कर डॉक्टरो ने सलाह दी | वही हम फाउण्डेशन के सदस्यो ने तथा नपा. अध्यक्ष प्रविण पालिवाल आदि मौके पर उपस्थित लोगो द्वारा नगर के तीन शेर चौक मे राष्ट्र गान गाकर राष्ट्र के प्रति सम्मान जताया तथा औरो को भी 2 मिनट राष्ट्र के प्रति जागरुत कराया | वही हम फाउण्डेशन के कार्यकताओ ने कहा की ऐसे कार्य समाज मे वह निरतंर करते रहेंगे |