शहर में उल्लू चील कबूतर मिले मृत, फिलहाल मुर्गियों की मौत नहीं
वर्ल्ड फ्लू की दहशत जिले में भी बरकरार है दहशत
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में पक्षियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है सोमवार को भी शहर के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आई है पशु चिकित्सा विभाग को भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है रिपोर्ट आने पर ही पक्षियों की मौतों का खुलासा हो सकेगा बालाघाट जिले में रिपोर्ट नेगेटिव आई विभाग दावा कर रहा है कि शहर में अभी तक एक भी मुर्गी की मौत नहीं हुई है महाकौशल कॉलेज में एक उल्लू के मरने का मामला सामने आया है इसी तरह 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में एक कबूतर बिल हरि गोरा बाजार में एक जलमुर्गी दिन मानी पेट्रोल पंप सदर में चील मिला तो वही मच्छर हाई में पीले रंग का एक पीलक पक्षी मिला है।
Tags
jabalpur