जनता की अदालत-गरीब SC छात्रों की उच्च शिक्षा का अब होगा रूपांतरण | Janta ki adalat garib sc chhatro ki uchch shiksha ka ab hoga rupantaran

जनता की अदालत-गरीब SC छात्रों की उच्च शिक्षा का अब होगा रूपांतरण

जनता की अदालत-गरीब SC छात्रों की उच्च शिक्षा का अब होगा रूपांतरण

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया उज्जैन में बोले:- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले 5 वर्षो में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुँचाने के लिए ,,,,PMS-SC की केंद्रीय प्रायोजित स्किम में बड़े और रूपांतरित परिवर्तन के साथ अनुमोदित की है. ताकि गरीब छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।।।

मंत्री मण्डल ने 59 ,048 करोड़ रुपये के कुल निवेश का अनुमोदन किया है। इसमें सरकार 60 परसेंट देगी,,,शेष राशि राज्य सरकार देगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post