समनापुर में मृत कौआ मिलने से हड़कंप, भोपाल भेजा जाएगा सैम्पल | Samnapur main mrat kova milne se hadkamp

समनापुर में मृत कौआ मिलने से हड़कंप, भोपाल भेजा जाएगा सैम्पल

समनापुर में मृत कौआ मिलने से हड़कंप, भोपाल भेजा जाएगा सैम्पल

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिला के अनेक ग्रामों में मृत कौए मिलने के बाद अब समनापुर में भी मृत कौए मिलने से हड़कंप मच गया है। जनपद मुख्यालय समनापुर में   सोमवार को एक कौवा बम्हनी रोड स्थित बसंत राय के निर्माणाधीन के करीब मृत अवस्था में पाया गया, कौए के मृत पाए जाने की खबर पर स्थानीय पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने तुरंत सावधानी बरतते हुए मृत कौवे का सैंपल कलेक्ट किया और उसे लेकर अपने साथ चली गई है.टीम का कहना है कि सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की कौए की मौत किस वजह से हुई है। वहीं मकान में काम कर रहे मजदूरों ने बताया की वृक्ष पर बैठा कौआ अचानक जमीन पर गिरा और कुछ देर फड़फड़ाने के बाद उसकी मौत हो गयी।

समनापुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के करीब गोकुल वाटिका में भी रविवार को मृत कौआ के पंख के मिलने से लोगों ने स्थानीय पशु विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी,कौए की मृत्यु लगभग एक दो दिन पहले हो चुकी थी जिसे कुत्ते ने शायद अपना शिकार बना लिया। लोगों ने बताया कि इस प्रकार की परिस्थितियों में कौए को हाथ लगाने से डर लगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post