केसूर में विशाल राम पालकी यात्रा निकाली
केसूर (अनिल परमार) - केसूर में रविवार रात को विशाल राम पालकी यात्रा निकाली गई यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए हाथों में ध्वजा लिए श्री राम के जयकारे लगाते हुए लोग चल रहे थे।
यात्रा माता चौक से शुरू हुई जो ग्राम के विभिन्न मार्गो से गुजरी पुलिस प्रशासन का अमला बेहद ही सतर्क नजर आया चौराहे चौराहे पर पुलिस नजर आई। उधर राम भक्त बड़े ही उत्साहित थे वे ढोल धमाकों के साथ नाचते गाते चल रहे थे अनेक जगह पुष्प भी बरसाए गए। इस अवसर पर सादलपुर पुलिस प्रशासन पूरा मुस्तैद रहा रामपाल की का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया अनेक वक्ताओं ने मां आरती के बाद राम मंदिर पर धन एकत्रीकरण पर प्रकाश डाला।
Tags
dhar-nimad