सभी आपस में मिलकर कार्य करेंगे तो होगा क्षेत्र का विकास - विधायक | Sabhi apas main milkar kary karenge to hoga shetr ka vikas

सभी आपस में मिलकर कार्य करेंगे तो होगा क्षेत्र का विकास - विधायक

सभी आपस में मिलकर कार्य करेंगे तो होगा क्षेत्र का विकास विकास - विधायक

धामनोद (मुकेश सोडानी) - पुरानी नगर पंचायत में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस  झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन  हुआ   वंहा  धरमपुरी विधायक पाची लाल मेड़ा  नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा  परिषद के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए अपने उद्बोधन में विधायक मेड़ा ने बताया कि गण तंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है हम सभी को  समान  रूप से मौलिक अधिकारों का कर्तव्यनिष्ठा से  पालन करना चाहिए सभी मिलकर कार्य करेंगे तो क्षेत्र और तहसील का विकास होगा बाद नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने भी अपने  उद्बोधन में बताया कि  नगर को स्वच्छ बनाने में सभी की भागीदारी बहुत जरूरी है विकास तभी होगा जब  हम सब मिलकर यह सोचेंगे कि नगर को  स्वच्छता स्वच्छता एवं  अन्य बातों में अग्रणी पथ पर कैसे  ले जाए जाए आयोजित कार्यक्रम में  बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे पुलिस विभाग की ओर से सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह भाटी आरक्षक गंगाराम मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post