गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर बोहरा समाज ने भी किया झंडा वंदन
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोहरा समाज की संस्था बुरहानी गार्ड के नेत्रत्व में आमिल साहब शेख हुसेन भाई सामी ने झंडा वंदन किया तथा झन्डा वंदन कर सलामी दी एवं राष्ट्र गान किया एवं सभी बोहरा समाज को संबोधित करते हुए कहां की हम जहां भी रहे उस देश के वफादार रहे हैं एवं उस देश के नियमों का पालन करें एवं सभी को साथ लेकर चलें इस अवसर पर बोहरा समाज के सचिव मुल्ला मुस्तफा भाई शेख मुस्तफा भाई शाकिर एवं बरहानी गार्ड के कप्तान मुस्तफा सैफ़, खोजेंमा सुखेड़ा वाला, अब्बास ताल वाला, अब्बास बोहरा, अली अत्तार, हुसेन सीमेंट वाला, हकिमुद्दिंन मंदसौर वाला, मुस्तफा भाई, हुसेन ईज़ी आदी स्वयंसेवक एवं बोहरा समाज जन उपस्थित थे
संचालन काइद भाई सीमेंट वाला ने किया आभार अब्बास सिंगापुर वाला ने माना।
Tags
ratlam