भारत विकास परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन | Bharat vikas parishad dvara tiranga yatra ka ayojan

भारत विकास परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन

सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजर एवं मास्क के साथ शामिल हुए लोग

भारत विकास परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन

धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद नगर के अग्रणी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद शाखा धामनोद के तत्वाधान में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार लगातार पांचवें वर्ष तिरंगा यात्रा का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया ।

मध्य भारत दक्षिण प्रांत के प्रांतीय संस्कार प्रमुख विजय नामदेव ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गायन के पश्चात तिरंगा यात्रा दिखाकर आयोजन का शुभारंभ किया ।

सुंदरेल फाटा से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से पूर्ण अनुशासन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होती हुई गुलझरा अलबेला हनुमान मंदिर तक पहुंची । तिरंगा यात्रा में शामिल सभी सहभागियों ने मास्क लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल के अनुशासन का परिचय दिया ।परिषद द्वारा निशुल्क मास्क वितरण एवं सैनिटाइज किया गया ।

सबसे आगे परिषद के साथी ड्रेस कोड के साथ अपने हाथों में तिरंगा थामें चल रहे थे । पीछे महिलाएं एवं बच्चे, महिला मोर्चा सदस्य, के, एंव अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था का वाहन व सबसे पीछे  वाहन में भारत माता के विशाल चित्र के साथ विभिन्न महापुरुषों, महिलाओं के साथ भारत माता एवं घोड़े पर रानी लक्ष्मीबाई के रूप में सजे युवा सबको आकर्षित कर रहे थे । 

रास्ते में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया ।

गुलझरा पहुंचकर सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान जन गण मन का गायन किया ।

संचालन राजू उतवानी, अनूप सक्सेना ने राष्ट्रीय नारों का उद्घोष करते हुए किया जिससे यात्रा में जोश एवं उत्साह का संचार हुआ वही महिला मोर्चा से मधु सराफ, वर्षा शुक्ला के अलावा राकेश पटेल ने भी जोरदार नारे लगाते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया कोषाध्यक्ष मुकेश आगीवाल के नेतृत्व में परिषद सदस्यों, राजू सलूजा, मनोज नाहर, राजेश पारीक, राजेश मित्तल, डॉ अजय सिंह चौहान, डॉ महेश पटेल, राहुल गोयल,  जगदीश पाटीदार महादेव नामदेव, दुर्गेश दाबड़, सचिन यादव संजय सेन  विजेंद्र सिंह चौहान, अनिल खजांची सुरेश निमोले, कुणाल रमानी, विवेक तिवारी, पंकज बंसल  नरेंद्र नामदेव व दिनेश शर्मा मथुरा ने समूचे आयोजन में अथक परिश्रम के साथ सेवाकार्य करते हुए आयोजन को गरिमा एवं प्रतिष्ठा प्रदान की ।

पुलिस प्रशासन ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था सम्हाली । यात्रा इतनी अनुशासित थी की यातायात में कोई व्यवधान नहीं आने दिया गया । समूची यात्रा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार से गंदगी नहीं होने दी गई ।

समापन के दौरान नपा अध्यक्ष दिनेश शर्मा  ने महेश्वर चौराहे को भारत माता की भव्य आकर्षक प्रतिमा स्थापित करने के साथ भारत माता चौराहे के रूप में विकसित करने संबंधित संकल्प एवं प्रस्ताव नगर परिषद में प्रस्तुत करने की घोषणा की । जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । इस दौरान उपाध्यक्ष विष्णु कर्मा, , थाना प्रभारी राजकुमार यादव, पदमसिंह भाटी एवं स्टाफ के साथ तमाम मीडियाकर्मी  मुकेश सोडानी विकास पटेल जगन्नाथ यादव अंतिम सिटोले मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News