रात्रि कालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन | Ratri kalin volley ball pratiyogita ka hua samapan

रात्रि कालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

यूथ आर्मी टीम ने खापरखेड़ा टीम को हराकर वॉलीबॉल फाइनल 3 - 0 जीता

रात्रि कालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

बोरगांव/छिंदवाड़ा (चेतन साहू) - रात्रि कालीन वॉलीबॉल मैच का आज फाइनल मैच खेला गया, इस आयोजित प्रतियोगिता में सावनेर सौसर क्षेत्र से लगभग 20 टीमों ने भाग लिया, सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया ,फाइनल मैच में युथ आर्मी एवं खापरखेड़ा की टीम द्वारा जबरदस्त फाइनल मैच खेला गया।

जिसमें दोनों टीमों का भव्य प्रदर्शन देखा गया, जिसमें युथ आर्मी की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन कर 3- 0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल मैच जीत दर्ज की।

जिसमें प्रथम पुरस्कार-फाइनल विजेता यूथ आर्मी को 11000 एवं, शील्ड, दूसरा पुरस्कार खापरखेड़ा क्लब  टीम को 7000 एवं शील्ड तीसरा पुरस्कार एडवेंचर्स क्लब टीम को 3000 एवं शील्ड  क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे , सामाजिक कार्यकर्ता हर्षल ताजने, निक्की सिंह के हस्ते विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।

मैन आफ द मैच पंकज विश्वकर्मा, मैंन आफ द सीरीज हरीश बागडे, बेस्ट रैफरी सूरज भारती, शहबाज शेख रहे।

इस दौरान विधानसभा सौसर विधायक विजय चौरे,युवा कांग्रेश  के अध्यक्ष पंकज दातारकर, सामाजिक कार्यकर्ता हर्षल ताजने, उपसरपंच गयाप्रसाद सोनी, ज्ञानेश्वर परिहार, निक्की सिंग, मिथलेश सिंग, महेंद्र काकड़े, अशोक यादव, आदि उपस्थित रहे।

वहीं  विधायक ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की प्रशंसा उसके खेल और उत्साह से की जाती है, हार और जीत तो खेल में होती है, लेकिन खेल को सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से ही खेला जाना चाहिए। वहीं आयोजन कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post