ग्राम पंचायत की बिजली कटी, लाखो का है जलकर बकाया | Gram panchayat ki bijli kati lakho ka hai jalkar bakaya

ग्राम पंचायत की बिजली कटी, लाखो का है जलकर बकाया

ग्राम पंचायत की बिजली कटी, लाखो का है जलकर बकाया

खलघाट (मुकेश जाधव) - दस हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र ग्राम खलघाट में इन दिनों ग्राम पंचायत खलघाट(खलबुजुर्ग) की लाखो में  बिजली बिल होने से बिजली विभाग ने बिजली काटी। यह सूचना ग्राम पंचायत द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक सूचना दी गयी। वही अनाउंस किया गया कि सर्व साधारण ग्राम वासियो को सूचित करने  में यह आता है कि ग्राम पंचायत के सभी नल कनेक्शनधारियों को कहा गया कि पंचायत का जल कर कार्यालय में पहुच कर जमा करें वही कई लोगो की वर्षों से बकाया है उन्हें भी सूचित किया जाता है कि पिछले दो दिनों में कार्यालय में पहुंच कर भुकतान किया जाए अन्यथा विभागी कार्यवाही की जाएगी। जिनके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसलिए ग्राम पंचायत द्वारा अनाउंस कर नल कनेक्शनधारियों को सूचित किया गया। वही आगामी तारिक तक के लिए मोटर बंद रहेगी जब तक वसूली नही हो जाती। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति यशोदा बाई कटारे व सचिव सेवकराम चौधरी ने बताया कि खलघाट के अलग अलग क्षेत्र जैसे खलखुर्द में  183 नल कनेक्शनधारी है जिनका बकाया 2 लाख 53 हजार 890 है वही खलबुजुर्ग का नल कनेक्शन 206 जिनका बकाया 4 लाख 14 हजार 130 रु गाजीपुरा में 378 नल कनेक्शन जिनका बकाया 4 लाख 71 हजार 575 रु बाकी है। वही टोटल नल कनेक्शन 767 है तो वही जिनका बकाया राशि 11 लाख 39 हजार 595 रु है। यह बकाया राशि मार्च 2020 के पूर्व की है। वही राशि बिजली विभाग को जमा होने के बाद ही बिजली विभाग से चर्चा की जाएगी। नल जल बकाया राशि वाले दो दिनों में  पूरी राशि कार्यालय में जमा करते है तो उस कनेक्शनधारी को बकाया राशि का 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News