राष्ट्रीयता यातायात सुरक्षा महा अभियान का शुभारंभ
18 जनवरी से प्रारंभ हुआ सड़क सुरक्षा महा अभियान
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - राज्य शासन के आदेश अनुसार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह यातायात पुलिस बालाघाट द्वारा मनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन समारोह कार्यक्रम 18 जनवरी को थाना यातायात परिसर बालाघाट में जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बालाघाट जोन के पी व्यंकटेश्वर राव, उप पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं शहर के गणमान्य नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं समाजसेवी सदस्य गण की उपस्थिति में किया गया।
इसी क्रम में शुरुआती दिन में हेलमेट वाहन रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख चौराहा काली पुतली चौक, राजघाट, गुजरी चौक, सुभाष चौक, हनुमान चौक एवं अंबेडकर चौक होकर भ्रमण करते हुए थाना यातायात में आकर समाप्त हुई एवं यातायात प्रचार रथ को आई.जी के.पी वेंकाटेस्वर राव ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जन जागरूकता प्रचार प्रसार हेतु शहर भ्रमण हेतु रवाना किया गया।