हर्रई पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में मिली सफलता
जहां एक मामले में 60 लीटर अवैध शराब के साथ शराब तस्कर धराया वही दूसरे मामले में ₹5000 का हत्या के मामले का इनामी गिरफ्तार
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - प्रदेश भर में अवैध धंधों की रोकथाम एवं उन में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान के निर्देशन पर हर्रई पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में सफलता मिली है पहला मामला 3 माह पुराना है जिसमें दिनदहाड़े हुए जगन हत्याकांड में फरार आरोपी भगवानदास पिता हरभजन धुर्वे निवासी हथिखोह को हर्रई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल से गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा दौरा आरोपी के ऊपर ₹5000 का इनाम घोषित था दूसरा मामला मैं पुलिस द्वारा वार्ड नंबर 6 हर्रई निवासी गजेंद्र चौकसे पिता पूरन लाल चौकसे निवासी हर्रई के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।
दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया संपूर्ण कार्रवाई में संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल सूर्या उप निरीक्षक प्रियंका अग्रवाल सहायक उपनिरीक्षक लालमन चौधरी हीरालाल चौधरी प्रधान आरक्षक संदीप सिंह राजपूत आरक्षक देवी प्रसाद नीलेश पाल वीरेंद्र पाल सतीश सतीश भलावी गोपाल पगारे महिला आरक्षक सविता की सराहनीय भूमिका रही