राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले व जयपाल मुंडा की जयंती मनाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर दिनाँक 03 जनवरी म.प्र.महावाल्मीकि पंचायत व डॉ.अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा देश की प्रथम महिला शिक्षिका, राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले का जन्मोत्सव मनाया गया, साथ कि देश की हॉकी टीम के कप्तान ओर स्वर्ण पदक विजेता जयपाल मुंडा जी का भी जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखे , जिसमे सावित्री बाई फुले द्वारा किये गए,नारी उत्थान के लिए कार्यो पर प्रकाश डाला, सावित्री बाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 में हुआ था, जिनका विवाह मात्र 9 वर्ष की आयु में ज्योतिबा फूले से हुआ , शुरुआत में सावित्री बाई फुले भी पड़ी लिखी नही थी किंतु उन्होंने अपने पति ज्योतिबा फूले से शिक्षा प्राप्त की ओर ओर बाद में नारीयो की समाज मे स्थिति को देखकर स्वयं ने उन्हें पढ़ाने का जिम्मा लिया और देश मे सर्वप्रथम महिला विद्यालय का निर्माण सन 1848 में पुणे महाराष्ट्र में किया था जिसमे शुरुआति लगभग 09 महिलाओं को शिक्षित किया और फिर एक के बाद एक निरंतर विद्यालय का विस्तार करते रहे ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से, मनोज निम्बालकर, जितेंन्द्र पारोतिया,अजय सोलंकी , विजय गिरवाल,विवेक बाली,सहित नारी शक्ति में मोना सोलंकी , मधु बाली,सीमा पारोतिया सहित कशिश,खुशी,बेटी खत्री उपस्थित रही ।