अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मिला लाखों का दान
पीथमपुर/इंडोरामा (प्रदीप द्विवेदी) - अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण के समर्पण निधी अभियान के तहत इण्डोरामा क्षेत्र में भी हिन्दू संगठनों, भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लोगों से निधि संग्रहीत की जा रही हैं। इसी के तहत नववर्ष के पहले दिन इण्डोरामा क्षेत्र के व्यापारी दिलीप जंवरा ने अपने माता-पिता की स्मृति में एक लाख ग्यारह हजार का चेक समिति को दिया। इसी तरह एक अन्य व्यापारी बनेसिंह जावरा ने एक लाख इक्कावन हजार का दान मंदिर निर्माण के लिए दिया। इस अवसर पर विभाग सम्पर्क प्रमुख विजयसिंह राठौर, भाजपा जिला महामंत्री उमेश गुप्ता, मनोज जायसवाल, दिलीप पटेल आदि उपस्थित थे। इंडोरामा क्षेत्र में निधि संग्रह अभियान का नेतृत्व कर रहे मनोज जायसवाल ने बताया कि आगामी दिनों में क्षेत्र के घर-घर जा कर मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहित की जाएगी।