धर्मांतरण करने वाली महिला के खिलाफ दिया लिखित आवेदन | Dharmantran karne wali mahila ke khilaf diya likhit avedan

धर्मांतरण करने वाली महिला के खिलाफ दिया लिखित आवेदन

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के मार्गदर्शन में धर्मांतरण करने वाली महिला के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया आवेदन

चौकी प्रभारी ने दंडात्मक कार्यवाही करने किया आस्वस्त

धर्मांतरण करने वाली महिला के खिलाफ दिया लिखित आवेदन

मोहखेड़ा/छिंदवाड़ा (संजय काले) - मोहखेड़ विकासखंड के लावाघोघरी थाना छेत्र अंतर्गत आने वाली साँवरी चौकी के ग्राम सलैया कला में गरीब आदिवासी लोगो को पैसे का लालच देकर और बीमारी को ठीक करने को प्रलोभन देकर निमकुई थाना उमरेठ की एक महिला जिसका नाम इंद्रा सरयाम है के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड मोहखेड़ के कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में  सलैया कला के ग्रामीणों ने लिखित रूप से चौकी प्रभारी पटले मेडम को आवेदन दिया ।चौकी प्रभारी मैडम के द्वारा उक्त महिला पे कार्यवाही करने और उनके चौकी छेत्र में इस तरह का कोई काम ना हो इसके लिए आस्वस्त किया गया ।

इंद्रा सरयाम के द्वारा लगातार साँवरी छेत्र में धर्मांतरण का कार्य अपने गुर्गे एवं खुद के माध्यम से किया जा रहा था पर जबसे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस विषय मे जानकारी लगी लगातार उनके ठिकानों पे दबिश दी गई और लोगो को समझाया गया यह महिला आदिवासी समुदाय के लोगो को बड़ी आसानी से प्रलोभन देकर धर्म बदलवा रही है  यह काम साँवरी छेत्र में ना हो इस हेतु आज आवेदन दिया गया जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद से प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पवार जी,प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक पवार जी प्रखण्ड मंत्री नकुल विश्वकर्मा जी,बजरंग दल से प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश आरसिया जी,बलुपासना प्रमुख सोनू साहू जी ,दीपक गाडरे जी,सलैया से राजू वानखेड़े,रामकृष्ण उइके आदि लोग बड़ी संख्या में  ग्रामीणों उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments