राजेन्द्रसूरि जैन चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ | Rajendra jain chikitsalay main nihsulk swasthya evam netr parikshan shivir ka ayojan

राजेन्द्रसूरि जैन चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ

राजेन्द्रसूरि जैन चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ

राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा संचालित श्री गुरु राजेन्द्रसूरि जैन चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 105 सामान्य मरीजों का परीक्षण, 135 महिलाओं का गायनिक परीक्षण, 85 बच्चों का परीक्षण एवं 310 मरीजों के नेत्र परीक्षण किये गये । इस अवसर पर दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. द्वारा पेथालाजी लेबोरेट्री का भव्य शुभारम्भ किया गया । शुभारम्भ के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये आचार्यश्री ने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों की लेबोरेट्री सम्बन्धित सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है यहा सभी जांचे की जा सकेगी सिर्फ थाईराईड की ही जांच नहीं हो पायेगी । निकट भविष्य में नर्सिंग होम भी शुरु किया जावेगा । आज जिन मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया है उनका आपरेशन अमेरिकन फेको मशीन द्वारा किया जावेगा । इस अस्पताल में बच्चों के डाॅक्टर को भी नियुक्त किया जा चूका है जो नियमित प्रतिदिन चार घण्टे अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें । निकट समय में प्रसुति सम्बन्धित व्यवस्था भी यहां पर चालु की जावेगी । इस अस्पताल में चार-चार डायलेसिस मशीने निरंतर कार्य कर रही है । हमारे यहां हेपेटाईटिस बी और सी के मरीजों का भी उपचार डायलेसिस मशीन द्वारा किया जा रहा है । आचार्यश्री ने भी डाॅ. राजेश देवड़ा से अपने नेत्रों का परीक्षण लेबोरेट्री उद्घाटन के अवसर पर करवाया । सभी आसपास के रहने वाले इस सुविधाओं का लाभ ले । कार्यक्रम में दीपप्रज्जवलन तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता ने किया । शिविर में डाॅ. राजेश देवड़ा, डाॅ. सतीश पारासर, डाॅ. खान, डाॅ. दिप्ती जैन, नेत्र सहायक ममता पारासर व शिरिष पटेल, मेहताब भाई ने योगदान दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News