धनौरा व्हालीवाॅल प्रतियोगिता मै पहुँचे विधायक श्री शाह | Dhanora volley ball pratiyogita main pahuche vidhayak shri shah

धनौरा व्हालीवाॅल प्रतियोगिता मै पहुँचे विधायक श्री शाह

धनौरा व्हालीवाॅल प्रतियोगिता मै पहुँचे विधायक श्री शाह

धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम धनौरा मै व्हालीवाॅल प्रतियोगिता का आज समापन समारोह मै पहुँचे  राजा कमलेश प्रताप शाह अमरवाडा विधान सभा के लोक प्रिय विधायक सुख दुःख मै साथ देने वाले विधायक ।श्री शाह के द्वारा व्हालीवाॅल प्रतियोगिता की आयोजक समिति को नगद दस हजार की राशि प्रदान की गई ।समिति ने श्री शाह की ढोल बाजे के साथ  अगवानी कर मंच तक पहुंचाया फूल मालाओं से स्वागत किया समिति ने आभार व्यक्त किया किसी भी क्षैत्र विशेष की बात हो आप हर सम्भव मदद करते है ।दर्शकों का जनशैलाव इस प्रतियोगिता के समापन मै पहुँचा ।पच्चीस टीमों ने इस व्हालीवाॅल प्रतियोगिता मै भाग लिया जिसमै रंमपुरी (चौरई ब्लाॅक ) की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया व क्षैत्र की टीम यंग स्टार क्लव झिरना ने द्वितीय पुरस्कार की हकदार बनी झिरना टीम के कप्तान सतीश डेहरिया ने अपनी सूज बूझ से अपनी टीम को फाईनल मै पहुँचाया ।   इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजा कमलेश प्रताप शाह विधायक अमरवाडा के साथ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा धनौरा, अशोक पालीवाल, बरकत खान,पप्पू नेमा,पारस बाथरी ,संतोष यादव बटकाखापा क्षैत्र के मंडल अध्यक्ष भाजपा ,बटकाखापा थाना प्रभारी आर के नर्रे ,धनौरा पुलिस चौकी प्रभारी द्वारका पाल ,आरक्षक सुनील करोले,  ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया, आदि साहु,लब्बू खंगार ,प्रेमभान सरपंच धनौरा,अरविंद डेहरिया सहायक सचिव,संतोष कहार अतिथि संघ जिला अध्यक्ष छिन्दवाडा,संजू नेमा,  मनोज नेमा ,बाबा खान  समिति के अध्यक्ष शाहिद खान,उपाध्यक्ष ॠषि ठाकुर, सचिव सुनील अहके,सहयोगी अंकित उईके, सोनु,रंजीत,भूपेन्द्र सोनी पत्रकार संघ बंटी सोनी,शैलेन्द्र सोनी ,नवीन,सभी ग्रामवासी का इस आयोजन मै सहयोग मिला । क्षैत्र का लोकप्रिय खेल है व्हालीवाॅल प्रतियोगिता इसका आनंद उठाते दिखे दर्शक ।अंत मै समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार 10,000 रू रंमपुरी टीम को व 5000रू की राशि यंग स्टार युनियन क्लब झिरना को प्रदान की गई ।

धनौरा व्हालीवाॅल प्रतियोगिता मै पहुँचे विधायक श्री शाह


Post a Comment

Previous Post Next Post