राम नाम लेखन बैंक का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न | Raam naam lekhan bank ka varshik utsav hua sampann

राम नाम लेखन बैंक का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न

सर्वाधिक जपकर्ता नागरिक का किया सत्कार

राम नाम लेखन बैंक का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - रविवार को पांढुरना के श्रीराम मंदिर गुजरी चौक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वाधिक राम नाम लिखने वाले नागरिको का सत्कार किया गया | बता दे की श्री राम मंदिर में सन् 1990 मे राम नाम बैंक की स्थापना की गई थी । जो की राम नाम लेखन का कार्य निरंतर गत वर्षों से चला आ रहा है । सन् 2006 में चारों पीठों के गुरु शंकराचार्य द्वारा देश के मध्य पांढुर्ना में राम नाम सरकार की मूर्ति स्वरूप स्तंभ विज्ञान दृष्टिकोण से 72 फीट ऊंचा 9 मंजिली एक स्तंभ का निर्माण किया गया जिसमें उस समय तक राम नाम 201 करोड़ (2 अरब एक करोड़) से अधिक संग्रह का स्तंभ में प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें 9 अंकों का विशेष क्रम है। 

राम नाम लेखन बैंक का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न

इसी क्रम में सन् 2006 से राम नाम लेखन कार्य फिर से प्रारंभ हुआ । जिसमे नागरिकों द्वारा लिखित राम नाम पुस्तिका को एकत्रित कर पूजन हवन प्रसादी एवं सर्वाधिक राम नाम पुस्तक लिखने वाले व्यक्तियों का नागरिक सत्कार एवं श्री क्षेत्र पंढरपुर की यात्रा व्यय श्री राम मंदिर की ओर से किया जायेंगा  तथा भगवान श्री विठ्ठल रुक्माई के पास राम नाम लेखन बैंक का लेखा-जोखा उनके चरणों में समर्पित किया जाना ।

               इस वर्ष मे रामनाम  21 करोड़ 7 लाख 24 हजार लिखित हुआ | जानकारी के लिए बता दें कि श्री राम मंदिर में सन् 2006 से अब तक 1अरब 87 करोड़ 16 लाख 19 हजार लिखित राम नाम का संग्रह जमा हुआ है। जिसका रामनाम संग्रह को श्रीराम जन्मभूमि श्री राम मंदिर अयोध्या में समर्पित किया जाएगा I 

इस वर्ष सर्वाधिक पहले क्रमांक पर राम नाम लिखित जपकर्ता श्री सोनीराम खोडे (पेवठा वार्ड पांढुर्ना ) का सत्कार वीर रूद्र मुनि शिवाचार्य महाराज मठाधिपती एवं श्री अश्विनजी पालीवाल के द्वारा श्रीफल और शॉल देकर किया गया तथा श्री क्षेत्र पंढरपुर यात्रा व्यय दिया साथ ही दूसरे क्रमांक पर सौ सिंधुताई जयसवाल, तीसरे क्रमांक पर श्री हरिराम राऊत (मदना, जिला नागपुर) चौथे क्रमांक पर श्री राम चंद्र जी ठाकरे (कलमगांव) तथा पांचवें  क्रमांक पर श्री सुधीर जी पाठक इसी प्रकार लीलाबाई धांढोले, श्री रमेश जी सांबारे, सौ सुरेखाबाई कलमधाड, श्री अशोकजी अंबुलकर, श्री महेंद्र गुरुजी, श्री विश्वनाथ मदनकर, सौ सूर्यकांत बाई साठोने, श्री देवेंद्र हाटेकर शिक्षक, श्री रत्नाकर जी खरवडे, श्रीमती कुसुम बाई मस्के आदी को सम्मानित किया गया ।

         राम नाम लेखन बैंक में विशेष सहयोगी श्री प्रमोद जी अग्रवाल, नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल एवं अरुण होटे आदी उपस्थित थे |

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News