कांग्रेस ने शहीद 61 अन्नदाता किसानों को श्रृद्धांजलि दी | Congtess ne shahid 61 annadata kisano ko shradhanjali di

कांग्रेस ने शहीद 61 अन्नदाता किसानों को श्रृद्धांजलि दी 

कांग्रेस ने शहीद 61 अन्नदाता किसानों को श्रृद्धांजलि दी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर भारतीय युवा कांग्रेस के आब्हान पर  विगत 2 माह से  किसान विरोधी काले कृषि कानून  बिल केविरोध मेंआंदोलनरत अनेक किसान शहीद हो गए हैं परंतु केंद्र सरकार अपने दंभ मैं चूर होकर

किसान विरोधी नीति लागू करने पर  अटल है।

महू शहर कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस द्वारा 9 दिसंबर शनिवार को किसान आंदोलन में शहीद हुये किसानों की  श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 61 शहीद हूऐ किसानों को पुषाजंली अर्पित की गई...

कांग्रेस ने शहीद 61 अन्नदाता किसानों को श्रृद्धांजलि दी

कार्याक्रम मै  मुख्य रुप से पूर्व विधायक श्री अंतरसिंह दरबार जी, जिला अध्यक्ष दौलत पटेल ,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश जयसवाल ,पार्षद  मुजीब कुरैशी , अरुणा दत्त पांडे , कैलाश दत्त पांडे , युवा कांग्रेस महू विधानसभा अध्यक्ष निशांतसिंह चौहान, एहसान पटेल जी, पप्पू खान   गोविंद शर्मा , रशीद पटेल ,शक्तिसिंह गोयल, अमित अग्रवाल , देवेन्द्र अग्रवाल ,लियाकत पठान, पुनीत शर्मा , विजेंद्र चौहान जी, सद्दाम पटेल , नरेंद्र चौधरी , दुर्गेश पटेल , राजवीर सिंह चौहान , विक्रम सिंह , मोंटू यादव, मनीष वर्मा, गजेंद्र राठौर , साकिर खान, इरशाद कुरेशी, विपुल जैन, सन्नी सिंह, शुभम जैन, आजाद ठाकुर, संजय चौहान,  प्रभात यादव, सचिन गुप्ता, गौरव शर्मा, रोहित वर्मा, प्रिंस, आरिफ भाई, वसीम खान सहित जिला युवा कांग्रेस के सभी सम्माननीय साथी गण  मौजूद रहे।

कार्यक्रम के पश्चात दो मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई। उक्त जानकारी सद्दाम पटेल महासचिव इंदौर जिला युवा कांग्रेस ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post