सिंघाना क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 8 दिन डे टेनिस बोल टूर्नामेंट का समापन हुआ
मनावर (पवन प्रजापत) - धार महू लोकसभा सांसद महोदय छतर सिंह दरबार एवं समाजसेवी सर्वे सदेव सहयोग करने व सिंघाना के संदीप अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों का हौसला बढ़ाया गया।
ज्ञातव्य है विगत 8 दिनों से चले आ रहे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों ने भाग लेते हुए प्रतिस्पर्धा को अंजाम देते हुए । गौर संघर्ष के पश्चात प्रथम पुरस्कार गंधवानी की टीम को सांसद महोदय छतर सिंह दरबार के नेतृत्व में उनके बेटे बब्बू भैया के सौजन्य से ₹31000 तथा द्वितीय पुरस्कार नगर के समाज सेवक संदीप जी अग्रवाल की ओर से 15000 रुपए ग्राम सिंघाना की प्रतिभागी टीम को प्रदान किया गया।
एक सादगी समारोह में विभिन्न में खिलाड़ियों के मध्य बड़ी ही गरिमामय उपस्थिति केकार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र चौहान के द्वारा किया गया वहीं नगर के समाजसेवी पीओ को अतिथियों के रूप में स्थान ग्रहण सादिक खान दिलीप राठौर पत्रकार मदन सिंह भाटिया अनिल जैन पत्रकार साथी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कलीम खान और आकाश भाई भी उपस्थित रहे।