पुलिस ने गेंहू सहित आरोपी को पकड़ा | Police ne gehu sahit aropi ko pakda

पुलिस ने गेंहू सहित आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने गेंहू सहित आरोपी को पकड़ा

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - सकीय उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों का गेहूं व्यापारियों को बेचने की सूचना पर पुलिस द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दाहिया द्वारा तत्काल टीम गठित कर मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए वाहन   पिक अप क्रमांक MP-20-GA- 87 21 में लदा हुआ 14 बोरी गेहूं जिसका कुल वजन 702 किलो 400 ग्राम कीमत करीब ₹14000 के साथ आरोपी सत्येंद्र झारिया  पिता बिहारीलाल झारिया 31 वर्ष निवासी बड़खेरा को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उक्त गेहूं शासकीय उचित मूल्य की दुकान बरखेड़ा के सेल्समैन हर प्रसाद झारिया पिता देवी प्रसाद झारिया 32 वर्ष निवासी करोन्दी भरद्वारा द्वारा मुझे बेचने हेतु दिया गया था  जिस पर  पुलिस ने  उक्त  आरोपी सेल्समैन हर प्रसाद झारिया को तलाश पता करते शाहपुरा मे मिलने पर शाहपुरा से तथा  उसके द्वारा  मार्केट में  बेचने हेतु  दिया गया गेहूं भी  सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को माल बेचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहपुरा मे अपराध क्र. 14/21 धारा 406,420,34 भा द वि एवम् आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 का कायम कर  आरोपियों को मान न्यायालय शाहपुरा पेश किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दाहिया, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, दामोदर राव,बिपिन जोशी, आरक्षक- जगपाल बघेल, श्याम तिवारी, पंकज सिंह, आदित्य शुक्ला, रतिराम कोर्राम।

Post a Comment

0 Comments