पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया थाना बरगी का निरीक्षण
दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनाॅक 6-1-2021 को शाम 6 बजे थाना बरगी का निरीक्षण करते हुये लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतों के शीघ्र निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये पुलिस मुख्यालय द्वारा गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के सम्बंध में चलाये गये विशेष अभियान ‘‘ ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत थाने मे लंबित 363 भादवि के प्रकरणो की समीक्षा की एवं गुम अवयस्क बालक/बालिका की दस्तयाबी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इसके साथ ही अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तथा नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाय।
थाने के निरीक्षण उपरांत आपने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बंध में थानें मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो को ब्रीफ करते हुये कहा कि ये लडाई लंबी है, आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन पानी से हाथ धोयें, गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें, जब भी घर जायें, पहने हुये कपड़ों को बाहर ही उतार दें, एवं साबुन पानी में भिगो दें तथा साबुन पानी से नहाने के बाद ही घर में प्रवेश करें, इसी प्रकार जब फरियादी थाने आता है मास्क लगाया हुआ हो सुनिश्चित करें तथा उनके भी हाथ साबुन पानी से धुलवायें जायें ।
थाना बरगी के निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान मौजूद थे।
0 Comments