जुए के फड़ पर छापा, 3 जुआड़ी गिरफ्तार, 25 हजार 200 रूपये जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्ग दर्शन में थाना गोसलपुर अंतर्गत क्राईम बा्रचं के द्वारा 3 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा जाकर नगद 25 हजार 200 रूपये जप्त किये गये है।
आज दिनाॅक 6-1-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हृदय नगर स्थित खेत की मेढ में कुछ जुआड़ी ताश पत्तों की हार जीत पर रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं गोसलपुर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये शिवम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ठाकुर मोहल्ला गोसलपुर करतार सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी गोसलपुर , हिमांशू परिहार, उम्र 22 वर्ष निवासी बरनू तिराहा गोसलपुर को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया, कब्जे से नगद 25 हजार 200 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करतेे हुये जुआडियों के विरूद्ध थाना गोसलपुर में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
जुआडियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।